विज्ञान भैरव तंत्र - विधि 31



[" किसी कटोरे को उसके पार्श्व-भाग या पदार्थ को देखे बिना देखो . थोड़े ही क्षणों में बोध को उपलब्ध हो जाओ . "]
किसी भी चीज को देखो . एक कटोरा या कोई भी चीज काम देगी . लकिन देखने की गुणवत्ता भिन्न हो . किसी भी चीज को देखो ; लेकिन इन दो शर्तों के साथ . चीज के पार्श्व भाग को , किनारों को मत दखो ; पूरे विषय को , पूरी चीज को देखो . आमतौर से हम अंशों को देखते हैं . हो सकता है कि यह सचेतन न हो ; लेकिन हम अंशों को ही देखते हैं . अगर मैं तुम्हें देखता हूं तो पहले तुम्हारा चेहरा देखता हूं , तब धड़ को और तब पूरे शरीर को देखता हूं . किसी विषय को पूरे का पूरा देखो ; उसे टुकड़ों में मत बांटो . क्यों ? इसलिए कि जब तुम किसी चीज को हिस्सों में बांटते हो तो आँखों को हिस्सों में देखने का मौका मिलता है . चीज को उसकी  समग्रता में देखो . तुम यही कर सकते हो . जमन पर लेट जाओ , अंधेरे आसमान को देखो और तब अपनी दृष्टि को किसी एक तारे पर स्थिर करो . उस पर अपने को एकाग्र करो , उस पर टकटकी बाँध दो . अपनी चेतना को समेटकर एक ही तारे से जोड़ दो ;  शेष तारों को भूल जाओ . धीरे-धीरे अपनी दृष्टि को समेटो , एकाग्र करो . दूसरे सितारे दूर हो जायेंगे और धीरे-धीरे विलीन हो जायेंगे और सिर्फ एक तारा बच रहेगा . उसे एकटक देखते जाओ , देखते जाओ . एक क्षण आएगा जब वह तारा भी विलीन हो जायेगा . और जब वह तारा विलीन होगा तब तुम्हारा स्वरूप तुम्हारे सामने प्रकट हो जायेगा .



विधि 33
विधि 34
विधि 35
विधि 36
विधि 37
विधि 38
विधि 39
विधि 40
विधि 41
विधि 42
विधि 43
विधि 44
विधि 45
विधि 46
विधि 47
विधि 48
विधि 49
विधि 50

विधि 51
विधि 52
विधि 53
विधि 54
विधि 55
विधि 56
विधि 57
विधि 58
विधि 59
विधि 60
विधि 61
विधि 62
विधि 63
विधि 64
विधि 65
विधि 66
विधि 67
विधि 68
विधि 69
विधि 70
विधि 71
विधि 72
विधि 73
विधि 74
विधि 75
विधि 76
विधि 77
विधि 78
विधि 79
विधि 80
विधि 81
विधि 82
विधि 83
विधि 84
विधि 85
विधि 86
विधि 87
विधि 88
विधि 89
विधि 90
विधि 91
विधि 92
विधि 93
विधि 94
विधि 95
विधि 96
विधि 97
विधि 98
विधि 99
विधि 100

विधि 101
विधि 102
विधि 103

विधि 104
विधि 105
विधि 106

विधि 107
विधि 108
विधि 109

विधि 110
विधि 111
विधि 112