( " प्रिय देवी , प्रेम किये जाने के क्षण में प्रेम में ऐसे प्रवेश करो जैसे कि वह नित्य जीवन हो ." )
तुम्हारे शिथिल होने के अनुभव में प्रेम का अनुभव निकटतम है . अगर तुम प्रेम नहीं कर सकते हो तो तुम शिथिल भी नहीं हो सकते हो . और अगर तुम शिथिल हो सके तो तुम्हारा जीवन प्रेमपूर्ण हो जायेगा .
एक तनाव ग्रस्त आदमी प्रेम नहीं कर सकता है . क्यों ? क्योंकि तनावग्रस्त आदमी सदा उद्देश्य से , प्रयोजन से जीता है . वह धन कमा सकता है , लेकिन प्रेम नहीं कर सकता . क्योंकि प्रेम प्रयोजन-रहित है . प्रेम कोई वस्तु नहीं है . तुम उसे संग्रहीत नहीं कर सकते , तुम उसे बैंक-खाते में नहीं रख सकते हो . तुम उससे अपने अहंकार की पुष्टि नहीं कर सकते हो . सच तो यह है कि प्रेम सबसे अर्थहीन काम है ; उससे आगे उसका कोई अर्थ नहीं है , उससे आगे उसका कोई प्रयोजन नहीं है . प्रेम अपने आप में जीता है , किसी अन्य चीज के लिए नहीं .
शिव प्रेम से शुरू करते हैं : " प्रिय देवी , प्रेम किये जाने के क्षण में प्रेम में ऐसे प्रवेश करो जैसे कि वह नित्य जीवन हो ."
इसका क्या अर्थ है ? कई चीजें . एक , जब तुम्हें प्रेम किया जाता है तो अतीत समाप्त हो जाता है और भविष्य नहीं है . तुम वर्तमान के आयाम में गति कर जाते हो , तुम अब में प्रवेश कर जाते हो . क्या तुमने कभी किसी को प्रेम किया है ? यदि कभी किया है तो जानते हो कि उस क्षण में मन नहीं होता है .
यही कारण है कि तथाकथित बुद्धिमान कहते हैं कि प्रेमी अंधे होते हैं , मनःशून्य और पागल होते हैं . वस्तुतः वे सच कहते हैं . प्रेमी इस अर्थ में अंधे होते हैं कि भविष्य परअपने किया का हिसाब रखने वाली आँख उनके पास नहीं होती है . वे अन्धें हैं , क्योंकि वे अतीत को नहीं देख पाते . प्रेमियों को क्या हो जाता है ?
वे 'अभी' और 'यहीं' में सरक आते हैं , अतीत और भविष्य कि चिंता नहीं करते , क्या होगा इसकी चिंता नहीं लेते . इस कारण वे अंधे कहे जाते हैं . वे हैं . जो गणित करते हैं उनके लिए वे अन्धें है , और जो गणित नहीं करते उनके लिए आँख वाले हैं . जो हिसाबी नहीं हैं वे देख लेंगे कि प्रेम ही असली आँख है , वास्तविक दृष्टि है .
इसलिए पहली चीज कि प्रेम के क्षण में अतीत ओर भविष्य नहीं होते हैं . तब एक नाज़ुक बिंदु समझने जैसा है . जब अतीत और भविष्य नहीं रहते तब क्या तुम इस क्षण को वर्तमान कह सकते हो ? यह वर्तमान है दो के बीच , अतीत और भविष्य के बीच ; यह सापेक्ष है . अगर अतीत और भविष्य नहीं रहे तो इसे वर्तमान कहने में क्या तुक है ! वह अर्थहीन है . इसीलिए शिव वर्तमान शब्द का व्यवहार नहीं करते ; वे कहते हैं , नित्य जीवन . उनका मतलब शाश्वत से है-- शाश्वत में प्रवेश करो .
विधि 33
विधि 34
विधि 35
विधि 36
विधि 37
विधि 38
विधि 39
विधि 40
|
विधि 41
विधि 42
विधि 43
विधि 44
विधि 45
विधि 46
विधि 47
विधि 48
विधि 49
विधि 50
|
विधि 51
विधि 52
विधि 53
विधि 54
विधि 55
विधि 56
विधि 57
विधि 58
विधि 59
विधि 60
|
विधि 61
विधि 62
विधि 63
विधि 64
विधि 65
विधि 66
विधि 67
विधि 68
विधि 69
विधि 70
|
विधि 71
विधि 72
विधि 73
विधि 74
विधि 75
विधि 76
विधि 77
विधि 78
विधि 79
विधि 80
|
विधि 81
विधि 82
विधि 83
विधि 84
विधि 85
विधि 86
विधि 87
विधि 88
विधि 89
विधि 90
|
विधि 91
विधि 92
विधि 93
विधि 94
विधि 95
विधि 96
विधि 97
विधि 98
विधि 99
विधि 100
|
विधि 101
विधि 102
विधि 103
|
विधि 104
विधि 105
विधि 106
|
विधि 107
विधि 108
विधि 109
|
विधि 110
विधि 111
विधि 112
|