विज्ञान भैरव तंत्र - विधि 20



(" किसी चलते वाहन में लयबद्ध झूलने के द्वारा , अनुभव को प्राप्त हो . या किसी अचल वाहन में अपने को मंद से मन्दतर होते  अदृश्य वर्तुलों में झूलने देने से भी .")

  लयबद्ध ढंग से झूलो . इस बात को समझो , बहुत बारीक बात है . जब भी तुम किसी बैलगाडी या किसी वाहन में चलते हो तो तुम प्रतिरोध करते होते हो . बैलगाड़ी बाईं तरफ झुकती है , लेकिन तुम उसका प्रतिरोध करते हो ; तुम संतुलन रखने के लिए दाईं तरफ झुक जाते हो , अन्यथा तुम गिर जाओगे . इसलिए तुम निरंतर प्रतिरोध कर रहे हो . बैलगाड़ी में बैठे-बैठे तुम बैलगाड़ी के हिलने-डुलने से लड़ रहे हो . वह इधर जाती है तो तुम उधर जाते हो . यही वजह है कि रेलगाड़ी में बैठे-बैठे तुम थक जाते हो . तुम कुछ करते नहीं हो तो थक क्योंजाते हो ? अनजाने ही तुम बहुत कुछ कर रहे हो . तुम निरंतर रेलगाड़ी से लड़ रहे हो , प्रतिरोध कर रहे हो . प्रतिरोध मत करो , यह पहली बात है . अगर तुम इस विधि को प्रयोग में लाना चाहते हो तो प्रतिरोध छोड़ दो . बल्कि गाड़ी की गति के साथ-साथ गति करो , उसकी गति के साथ-साथ झूलो . बैलगाड़ी का अंग बन जाओ , प्रतिरोध मत करो . रास्ते पर बैलगाड़ी जो भी करे , तुम उसके अंग बन कर रहो . इसी कारण यात्रा में बच्चे कभी नहीं थकते हैं .  " किसी चलते वाहन में लयबद्ध झूलने के द्वारा , अनुभव को प्राप्त हो... " सूत्र कहता है कि तुम्हें अनुभव प्राप्त हो जायगा . " या किसी अचल वाहन में ..." यह मत पूंछो कि बैलगाड़ी कहाँ मिलेगी ! अपने को धोखा मत दो . क्योंकि यह सूत्र कहता है : "या किसी अचल वाहन में अपने मंद को मन्दतर होते  अदृश्य वर्तुलों में झूलने देने से भी ." यहीं बैठे-बैठे हुए वर्तुल में झूलो , घूमो .  वर्तुल को छोट से छोटा किये जाओ-- इतना छोटा कि तुम्हारा शरीर दृश्य रूप से झूलता हुआ न लगे , लेकिन भीतर एक सूक्ष्म गति होती रहे . आँख बंद कर लो , और बड़े वर्तुल से शुरू करो . आंख बंद कर लो , अन्यथा जब शरीर रुक जायेगा तब तुम भी रुक जाओगे . आँख बंद करके बड़े वर्तुल बनाओ , बैठे-बैठे वर्तुलाकार झूलो . फिर झूलते हुए वर्तुल को छोटा , और छोटा किये चलो . दृश्य रूप से तुम रुक जाओगे ; किसी को नहीं मालूम होगा कि तुम अब भी हिल रहे हो . लेकिन अपने भीतर तुम एक सूक्ष्म गति अनुभव करते रहोगे . अब शरीर नहीं चल रहा है , केवल मन चल रहा है . उसे भी मंद से मन्दतर किये चलो और अनुभव करो ; वहीं केंद्रित हो जाओगे . किसी वाहन में , किसी चलते वाहन में एक अप्रतिरोधी और लयबद्ध गति तुम्हें केंद्रित कर देगी .
विधि 33
विधि 34
विधि 35
विधि 36
विधि 37
विधि 38
विधि 39
विधि 40
विधि 41
विधि 42
विधि 43
विधि 44
विधि 45
विधि 46
विधि 47
विधि 48
विधि 49
विधि 50

विधि 51
विधि 52
विधि 53
विधि 54
विधि 55
विधि 56
विधि 57
विधि 58
विधि 59
विधि 60
विधि 61
विधि 62
विधि 63
विधि 64
विधि 65
विधि 66
विधि 67
विधि 68
विधि 69
विधि 70
विधि 71
विधि 72
विधि 73
विधि 74
विधि 75
विधि 76
विधि 77
विधि 78
विधि 79
विधि 80
विधि 81
विधि 82
विधि 83
विधि 84
विधि 85
विधि 86
विधि 87
विधि 88
विधि 89
विधि 90
विधि 91
विधि 92
विधि 93
विधि 94
विधि 95
विधि 96
विधि 97
विधि 98
विधि 99
विधि 100

विधि 101
विधि 102
विधि 103

विधि 104
विधि 105
विधि 106

विधि 107
विधि 108
विधि 109

विधि 110
विधि 111
विधि 112