विज्ञान भैरव तंत्र - विधि 26



[" जब कोई कामना उठे , उस पर विमर्श करो . फिर , अचानक , उसे छोड़ दो ."]
तुम्हें कोई इच्छा होती है-- चाहे वह कामवासना हो , चाहे प्रेम की इच्छा हो , चाहे भोजन की इच्छा हो . तुम्हें इच्छा होती है तो उस पर विमर्श करो . जब यह सूत्र कहता है कि विमर्श करो तो उसका मतलब होता है कि उसके पक्ष या विपक्ष में विचार मत करो , बल्कि देखो कि वह इच्छा क्या है . मन में कामवासना पैदा होती है और तुम कहते हो कि यह बुरी है . यह विमर्श करना नहीं हुआ . तुम्हें सिखाया गया है कि कामवासना बुरी है . इसलिए उसे बुरा कहना विमर्श नहीं है . तुम शास्त्रों से पूछ रहे हो . तुम अतीत से पूछ रहे हो . तुम गुरुओं और ऋषियों से पूछ रहे हो . तुम स्वयं कामना पर विमर्श नहीं कर रहे हो . तुम किसी और चीज पर विमर्श कर रहे हो . हो सकता है , वह तुम्हारा संस्कार हो , तुम्हारे पालन-पोषण की शैली हो , तुम्हारी शिक्षा हो . तुम्हारी संस्कृति हो , तुम्हारा धर्म हो . तुम उन पर विचार कर रहे हो , कामना पर विमर्श नहीं . समझो कि कामवासना है और तुम उसके पक्ष या विपक्ष में नहीं हो , उसके संबंध में तुम्हारी कोई धारणा नहीं है , तुम सिर्फ उसे देख रहे हो . तो इस देखने भर से तुम्हारा पूरा अस्तित्व उस कामना में संलग्न हो जायेगा . एक अकेली कामवासना आग की लपट बन जायेगी . उस लपट में तुम्हारा सारा अस्तित्व जलने लगेगा-- मानो कि तुम समग्ररूपेण कामुक हो उठे हो . तब कामवासना काम-केन्द्र पर ही सीमित नहीं रहेगी , वह तुम्हारे पूरे शरीर पर फ़ैल जायेगी , तुम्हारे शरीर का एक-एक तंतु कांपने लगेगा . कामना अंगार बन जायेगी ; तब उसे छोड़ दो , उससे अचानक हट जाओ . उससे लड़ो मत , इतना ही कहो कि मैं छोड़ता हूँ . तब क्या होगा ? ज्यों ही तुम कहते हो कि मैं छोड़ता हूँ , एक अलगाव घटित होता है . तुम्हारा शरीर , कामोत्तप्त शरीर और तुम दो हो जाते हो . अचानक एक क्षण को भीतर उनके बीच जमीन-आसमान की दूरी पैदा हो गई . शरीर तो आवेग से , कामवासना से उद्वेलित है और केन्द्र शांत है , मात्र देख रहा है . स्मरण रहे , वहां कोई संघर्ष नहीं है , सिर्फ अलगाव है . संघर्ष में तुम अलग नहीं होते , जब तुम लड़ते हो , तुम लड़ाई के विषय के साथ एक होते हो . तुम जब मात्र छोड़ देते हो तब तुम अलग होते हो , तब तुम इसे देख सकते हो -- मानो तुम नहीं , कोई दूसरा देख रहा है .


विधि 33
विधि 34
विधि 35
विधि 36
विधि 37
विधि 38
विधि 39
विधि 40
विधि 41
विधि 42
विधि 43
विधि 44
विधि 45
विधि 46
विधि 47
विधि 48
विधि 49
विधि 50

विधि 51
विधि 52
विधि 53
विधि 54
विधि 55
विधि 56
विधि 57
विधि 58
विधि 59
विधि 60
विधि 61
विधि 62
विधि 63
विधि 64
विधि 65
विधि 66
विधि 67
विधि 68
विधि 69
विधि 70
विधि 71
विधि 72
विधि 73
विधि 74
विधि 75
विधि 76
विधि 77
विधि 78
विधि 79
विधि 80
विधि 81
विधि 82
विधि 83
विधि 84
विधि 85
विधि 86
विधि 87
विधि 88
विधि 89
विधि 90
विधि 91
विधि 92
विधि 93
विधि 94
विधि 95
विधि 96
विधि 97
विधि 98
विधि 99
विधि 100

विधि 101
विधि 102
विधि 103

विधि 104
विधि 105
विधि 106

विधि 107
विधि 108
विधि 109

विधि 110
विधि 111
विधि 112